धरती पर अवतार

*🎐जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के अवतरण दिवस पर विशेष🎐*
*संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य:- कलयुग में सतयुग की स्थापना करना।*

दोस्तों संत रामपाल जी महाराज के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं। उनका नाम पूरे विश्व में सुप्रसिद्ध है। 
क्या आपको पता है संत जी के क्या उद्देश्य हैं??
वाणी:- कलयुग मध्य सतयुग लाऊं। ताते सत कबीर कहांऊ।।
उपरोक्त वाणी में परमात्मा ने स्पष्ट किया है कि कलयुग के मध्य में सतयुग जैसा वातावरण करूँगा, इसीलिए मैं बन्दीछोड़ यानी सभी प्रकार के बंधनों से मुक्ति दिलाने वाला कहलाता हूँ। 
कलयुग में सतयुग जैसा वातावरण बनाने के लिए संत रामपाल जी नीचे दिए अनेकों उद्देश्यों की मजबूत नींव रख चुके हैं, तथा सभी प्राणियों को सतभक्ति देकर मोक्ष सुनिश्चित कर रहे हैं। 
👉 समाज से पाखंडवाद को जड़ से खत्म करना:- संत रामपाल जी महाराज जी ने समाज में व्याप्त, पाखंडवाद की जड़ों को हिला कर रख दिया जिससे लोग पाखंड छोड़कर सतभक्ति कर रहे हैं। 
👉समाज में जाती पाती का भेद मिटाना :- संत रामपाल जी महाराज का नारा है - 👇
 जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा।
हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई, धर्म नहीं कोई न्यारा।।
संत जी ने समाज से जाती पाती को ख़त्म करके एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण किया है जहाँ ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा। 
👉नशा मुक्त समाज का निर्माण करना :- संत रामपाल जी महाराज जी ने अपने सत ज्ञान एवं सतभक्ति द्वारा, समाज से नशे को उखाड़ फेंका है, उनका एक भी अनुयायी नशा नहीं करता। यहाँ तक की नशे को हाथ तक नहीं लगता। 
वे ना तो नशा करते हैं और ना ही नशा करने में किसी का सहयोग करते हैं। 

👉समाज से दहेज रूपी कुरीति को जड़ से खत्म करना:- सतगुरु रामपाल जी ने वास्तविकता में समाज से दहेज रूपी कुप्रथा को जड़ से खत्म किया है। जहाँ एक पिता अपनी पुत्री को बिना दहेज के केवल 17 मिनिट में आडम्बर रहित शादी सम्पन्न करा कर बेटी को एक जोड़े में विदा किया जाता है। 
👉भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना :- संत रामपाल जी से जो भी नाम दीक्षा ले लेता है, वह कभी, चोरी, रिश्वत, बेईमानी और भ्रष्टाचार नहीं करता, नियम और मर्यादा भंग होने के डर से भ्रष्टाचार नहीं करता और परमात्मा से डरकर रहता है। 
संत रामपाल जी महाराज जी  द्वारा चलाया गया मार्ग वास्तविक और सत मार्ग है, संत जी के उद्देश्य नेक हैं, जिनसे स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण हो रहा है। 
जल्द ही कलयुग के मध्य में सतयुग जैसा माहौल होगा, तो आओ हम भी कलयुग में सतयुग जैसा सुखी जीवन जीने के लिए संत रामपाल जी महाराज जी से जुड़कर अपना कल्याण सुनिश्चित करें।

#8thSeptember_AvataranDiwas

संत रामपाल जी महाराज जी के 71वें अवतरण दिवस पर देखिये विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
साधना चैनल पर 11:00 AM - 01:00 PM
MH1 श्रद्धा चैनल पर 10:00 AM - 01:00 PM

यह कार्यक्रम हमारे निम्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव भी देख सकते हैं :-
Facebook - Spiritual Leader Saint Rampal Ji 
YouTube - Sant Rampal Ji Maharaj
Twitter - @SaintRampalJiM
आप सभी से विनम्र निवेदन है जगतगुरु संत रामपाल जी महाराज जी से नि:शुल्क नाम दीक्षा लें और अपना जीवन सफल बनाएं।
👇🏻👇🏻
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry

Comments

Popular posts from this blog

Sant Rampal Ji History

Mansur Al hallaj ( मंसूर अल हल्लाज )

The Liberator of world