धरती पर अवतार
*🎐जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के अवतरण दिवस पर विशेष🎐* *संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य:- कलयुग में सतयुग की स्थापना करना।* दोस्तों संत रामपाल जी महाराज के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं। उनका नाम पूरे विश्व में सुप्रसिद्ध है। क्या आपको पता है संत जी के क्या उद्देश्य हैं?? वाणी:- कलयुग मध्य सतयुग लाऊं। ताते सत कबीर कहांऊ।। उपरोक्त वाणी में परमात्मा ने स्पष्ट किया है कि कलयुग के मध्य में सतयुग जैसा वातावरण करूँगा, इसीलिए मैं बन्दीछोड़ यानी सभी प्रकार के बंधनों से मुक्ति दिलाने वाला कहलाता हूँ। कलयुग में सतयुग जैसा वातावरण बनाने के लिए संत रामपाल जी नीचे दिए अनेकों उद्देश्यों की मजबूत नींव रख चुके हैं, तथा सभी प्राणियों को सतभक्ति देकर मोक्ष सुनिश्चित कर रहे हैं। 👉 समाज से पाखंडवाद को जड़ से खत्म करना:- संत रामपाल जी महाराज जी ने समाज में व्याप्त, पाखंडवाद की जड़ों को हिला कर रख दिया जिससे लोग पाखंड छोड़कर सतभक्ति कर रहे हैं। 👉समाज में जाती पाती का भेद मिटाना :- संत रामपाल जी महाराज का नारा है - 👇 जीव हमारी जाति है, मा...