Natural Disasters
प्रकृतिक आपदाएं क्या है ? नदी में बाढ़, भूकंप, तेज बारिश, ओलावृष्टि, बादल फटना, भूस्खलन, बिजली गिरना आदि कई अन्य प्राकृतिक आपदाओं से हर वर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती ह ै। बाद में हजारों लोग इस प्राकृतिक आ पद ा से उपजी बीमारियों से मर जाते हैं। इस सबको देखने-झेलने के बावजूद आज तक भारत ने अपना कोई ठोस प्राकृतिक आपदा केंद्र निर्मित नहीं किया। कुछ प्राकृतिक आपदाएं ऐसी है जिन्हें रोका नहीं जा सकता, तो कम से कम उन्हें नियंत्रित तो किया जा सकता है- जैसे नदी में बाढ़। प्राकृतिक आपदाएं क्यों आती है ? प्राकृतिक आपदाए आने के पीछे वैज्ञानिको का अपना दृष्टिकोण है किंतु सन्तमत के अनुसार वास्तविकता ये है कि मानव के पापकर्म इसकी मुख्य वजह है। साधु संतों को सताना, प्रताड़ित करना, बेजुबान जानवरों को अपने जिभ्बके स्वाद के लिए मारना आदि पापकर्मो के कारण मानव जाति पर प्राकृतिक आपदाएं आती है । उदाहरण के तौर पर : जब मीरा बाई को प्रताड़ित करके उसे चित्तौड़ नगरी छोड़ने पर मजबूर किया गया जब मीरा बाई चितौड़ छोड़कर वृंदावन चली गयी तो बाद में चितौड़ में भयंकर महामारी आयी । प्...